Please enable javascript.सचिनसंसद,सचिन तेंडुलकर इस साल एक भी दिन संसद नहीं पहुंचे - Sachin Tendulkar yet to attend Parliament this year - Navbharat Times

सचिन तेंडुलकर इस साल एक भी दिन संसद नहीं पहुंचे

एजेंसियां | 7 Aug 2014, 12:36 pm

क्रिकेट के महान खिलाड़ी कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर इस साल अभी तक एक भी दिन संसद नहीं पहुंचे...

sachin tendulkar yet to attend parliament this year
सचिन तेंडुलकर इस साल एक भी दिन संसद नहीं पहुंचे
नई दिल्ली
क्रिकेट के महान खिलाड़ी कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर जब राज्यसभा के लिए नॉमिनेट हुए तो खेलप्रेमियों को यह उम्मीद थी कि अब खेल से जुड़े मुद्दे भी संसद में गूंजेंगे। लेकिन आवाज उठाना तो दूर, मैदान पर अपने उत्साह और शानदार रेकॉर्ड्स के लिए जाने जाने वाले सचिन इस साल अभी तक एक भी दिन संसद नहीं पहुंचे हैं।

क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंडुलकर राजनीति के क्षेत्र में बेहद खराब रेकॉर्ड बना रहे हैं। सचिन को राज्य सभा सदस्य के तौर पर नॉमिनेट हुए 2 साल से भी अधिक वक्त बीत चुका है, लेकिन इस दौरान वह महज 3 दिन ही संसद आए हैं और इस साल तो वह एक भी दिन संसद नहीं पहुंचे हैं।

पिछले साल नवंबर में सचिन द्वारा क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले यह कहा जा रहा था कि इस खेल से रिटायरमेंट के बाद वह संसद को अपना वक्त दे पाएंगे, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसके बाद सचिन सिर्फ एक दिन संसद आए।



दिसंबर 2013 से जुलाई 2014 के बीच संसद के 3 सत्रों में राज्य सभा की कार्यवाही 35 दिनों के लिए चली, लेकिन इन 35 दिनों में सचिन सिर्फ एक दिन के लिए राज्य सभा पहुंचे। इतना ही नहीं, इन तीनों दिन उन्होंने किसी भी चर्चा में हिस्सा नहीं लिया और खामोश रहे।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर