Please enable javascript.बिजली संकटमनीष सिसौदियाआम आदमी पार्टीगुमशुदगी,मनीष सिसोदिया गायब! लगाए गुमशुदगी के पोस्टर - Manish Sisodia posters of missing - Navbharat Times

मनीष सिसोदिया गायब! लगाए गुमशुदगी के पोस्टर

नवभारत टाइम्स | 18 Jun 2014, 09:11:25 AM

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मनीष सिसोदिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगवा कर...

manish sisodia posters of missing
मनीष सिसोदिया गायब! लगाए गुमशुदगी के पोस्टर
प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
पटपड़गंज इलाके में किसी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्थानीय विधायक मनीष सिसोदिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगवा दिए हैं। इन पोस्टरों के जरिये यह बताने की कोशिश की गई है कि स्थानीय लोग बिजली-पानी की भारी किल्लत झेल रहे हैं, लेकिन विधायक जी जनता की समस्या सुनने और उसे सुलझाने के लिए कुछ नहीं कर रहे और घर या दफ्तर, कहीं नहीं मिल रहे।

पोस्टर को लगवाने वाले शख्स यानी निवेदक के रूप में किसी अजय वालिया का नाम लिखा हुआ है, जिसने पोस्टर में खुद को एक आम आदमी बताया है। हालांकि मनीष ने इसके पीछे कांग्रेसियों का हाथ होने की आशंका जताई है। दो दिन पहले ही कांग्रेस ने इस इलाके में बिजली-पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था और उसके बाद इलाके में ये पोस्टर लगे नजर आए थे।

पिछले दो दिनों से पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में मनीष सिसोदिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं। कई लोग जहां इन पोस्टरों को देखकर आम आदमी पार्टी पर चुटकी ले रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे विरोधियों की साजिश भी करार दे रहे हैं। पटपड़गंज और उसके आसपास के इलाकों में खास तौर से ऐसे पोस्टर देखने को मिल रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने इसे कांग्रेस और बीजेपी के लोगों की हताशा का नतीजा करार देते हुए कहा है कि मैं तो अपने इलाके में ही हूं, लेकिन शायद कांग्रेस और बीजेपी के लोगों को यह नहीं दिख रहा, क्योंकि मैं रोज अलग-अलग इलाकों में जाकर मोहल्ला सभाएं कर रहा हूं और लोगों से पूछ रहा हूं कि एमएलए फंड के रूप में स्वीकृत की गई राशि को किन कामों पर खर्च करना है?

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'आप' के सांसदों ने लोकसभा तक में दिल्ली की बिजली कटौती का मामला उठा दिया है। हमारे विधायक और सांसद इस मामले में एलजी से भी मिले और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को भी चिट्ठी लिखी, लेकिन दिल्ली से बीजेपी के 7 सांसद इस मामले में क्या कर रहे हैं, इसका भी जवाब बीजेपी को देना चाहिए। उन सांसदों से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने संसद में इस मसले को क्यों नहीं उठाया?
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर