Please enable javascript.मजदूरकत्ल,35 हजार वापस नहीं दिए, तो 50 हजार में कराया मर्डर - 35 thousand does not return, made in the 50 thousand Murder - Navbharat Times

35 हजार वापस नहीं दिए, तो 50 हजार में कराया मर्डर

नवभारत टाइम्स | 5 Sep 2015, 12:18 am
Subscribe

रकम वापस मिलती नहीं देख कर फैक्ट्री मालिक ने 50 हजार की सुपारी दी और मर्डर करवा दिया...

35 thousand does not return made in the 50 thousand murder
35 हजार वापस नहीं दिए, तो 50 हजार में कराया मर्डर

नबी करीम, नई दिल्ली

एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें मालिक ने मजदूर का कत्ल करवा दिया। मजदूर ने बैग फैक्ट्री के मालिक से 35 हजार रुपये ले लिए और काम पर नहीं आया। रकम वापस मिलती नहीं देख कर फैक्ट्री मालिक ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर उसका मर्डर करा दिया।

यह वारदात गुरुवार शाम पहाड़गंज पुल के नीचे हुई। डीसीपी सेंट्रल परमादित्य के मुताबिक, पैट्रोलिंग कर रहे पुलिस वालों ने देखा कि तीन लोग एक आदमी पर हमला कर रहे हैं। पुलिस को देखकर वे तीनों भागने लगे। उनमें दो पकड़े गए। घायल सद्दाम को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। पकड़े गए शहाबुद्दीन और शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों मुलजिमों ने बताया कि वह दरभंगा के मूल निवासी हैं और नबी करीम में स्थित इजराइल की बैग फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। मृतक सद्दाम सीतामढ़ी का रहने वाला था।

वह पहले साल इस फैक्ट्री में नौकरी करने आया और इजराइल से 35 हजार रुपये लिए। काम करने के बजाय वह अपने गांव चला गया। एक साल बाद कुछ दिन पहले वह वापस आया और फिर गांव चला गया। अब वह एक बार फिर आया था। इजराइल ने उससे रकम वापस मांगी। सद्दाम ने रकम नहीं दी। इस पर इजराइल ने अपने मजदूरों शहाबुद्दीन, शहजाद और जूही को 50 हजार रुपये में उसके मर्डर की सुपारी दे दी।

गुरुवार को ये तीनों बहाने से सद्दाम को अजमेरी गेट ले गए। वहां से वापस आते वक्त शाम का अंधेरा होने पर तीनों ने पुल के नीचे उसकी गर्दन ब्लेड से काट दी। डीसीपी ने बताया कि जूही और इजराइल की तलाश की जा रही है।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें