Please enable javascript.महिला आयोग ने पुलिस से मांगी केसों की जानकारी - Women Commission of cases the police sought information - Navbharat Times

महिला आयोग ने पुलिस से मांगी केसों की जानकारी

नवभारतटाइम्स.कॉम | 2 Aug 2015, 8:00 am

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीदिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को...

women commission of cases the police sought information
महिला आयोग ने पुलिस से मांगी केसों की जानकारी

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को पुलिस कमिश्नर बी. एस. बस्सी को 2 चिट्ठियां लिखी हैं। इसमें पुलिस कमिश्नर से आनंद पर्वत इलाके में पिछले महीने हुई मीनाक्षी की हत्या का हवाला देते हुए इस इलाके में पिछले एक साल के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों और उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों की जानकारी मांगी गई है।

दूसरी तरफ, दिल्ली के अन्य थानों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों में जानकारी मांगी गई है। मालिवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस आपस में बेहतर तालमेल बनाकर काम करें और महिलाओं की सुरक्षा के मामले में एक-दूसरे का सहयोग करें।

कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में मालिवाल ने कहा कि लोगों के सामने जिस तरह से बर्बरतापूर्वक मीनाक्षी की हत्या की गई, वह कहीं न कहीं दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखने के मामले में पुलिस की गंभीर असफलता को दर्शाता है। स्वाति ने नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा हाल ही में जारी किए गए उन आंकड़ों का भी हवाला दिया है, जिनके अनुसार दिल्ली में हर दिन रेप की 5 और छेड़खानी की 12 घटनाएं होती हैं। मालिवाल ने कहा कि मीनाक्षी की हत्या को देखते हुए उन्होंने आनंद पर्वत इलाके को महिलाओं की सुरक्षा पर स्टडी करने के लिए पायलट एरिया के रूप में चुना है और इसके लिए उन्होंने कमिश्नर से आनंद पर्वत थाने में वर्ष 2013-14 के दौरान महिलाओं के द्वारा दर्ज कराई गई सभी शिकायतों की कॉपी मांगी है। साथ ही यह भी जानकारी मांगी गई है कि इनमें से कितनी शिकायतों पर एफआईआर दर्ज हुई।

दूसरी चिट्ठी में पुलिस कमिश्नर से कहा गया है कि वह 2012-13 में दिल्ली के सभी थानों में महिलाओं पर हुए अपराधों के संबंध में दर्ज कराई गई शिकायतों की भी इसी तरह से पूरे विस्तार से जानकारी दें और यह बताएं कि थानों में रैंक के हिसाब से कितनी फोर्स तैनात है। इनमें से कितनी महिला पुलिसकर्मी हैं और उनकी रैंक क्या है? मालिवाल ने कमिश्नर से उन पुलिस थानों की लिस्ट भी मांगी है, जहां वर्ष 2014-15 के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध की सबसे ज्यादा शिकायतें आईं।

मालिवाल ने बताया कि पुलिस से यह डेटा इसलिए मांगा गया है, ताकि उसके आधार पर दिल्ली महिला आयोग दिल्ली में महिला सुरक्षा की स्थिति पर विस्तार से स्टडी कर सके। इस स्टडी के आधार पर आयोग केंद्र और दिल्ली सरकार को राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए सुझाव देगा।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर