Please enable javascript.डेबिट कार्ड डिटेल चुराकर ऑनलाइन शॉपिंग - Debit card details stolen online shopping - Navbharat Times

डेबिट कार्ड डिटेल चुराकर ऑनलाइन शॉपिंग

नवभारतटाइम्स.कॉम | 28 May 2015, 8:00 am
Subscribe

एनबीटी न्यूज, गुड़गांवठगी के आरोप में आईजीआई एयरपोर्ट स्थित एयर इंडिया के टिकट बुकिंग काउंटर पर तैनात इग्जेक्युटिव को गिरफ्तार किया गया है।...

debit card details stolen online shopping
डेबिट कार्ड डिटेल चुराकर ऑनलाइन शॉपिंग

एनबीटी न्यूज, गुड़गांव

ठगी के आरोप में आईजीआई एयरपोर्ट स्थित एयर इंडिया के टिकट बुकिंग काउंटर पर तैनात इग्जेक्युटिव को गिरफ्तार किया गया है। इग्जेक्युटिव डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराने वाले लोगों के कार्ड की डिटेल नोट कर लेता था और बाद में ऑनलाइन शॉपिंग करता था। गुड़गांव सेक्टर-51 स्थित क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

ठगी की यह वारदात गांव नाथूपुर निवासी संजय कुमार रजक के साथ हुई थी। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया था कि 29 अप्रैल को उनके कार्ड से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए। यह रकम उन्होंने नहीं निकाली थी। पुलिस कमिश्नर ऑफिस से केस की जांच साइबर सेल के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को दी गई। साइबर सेल की टीम ने जांच में पाया कि कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग की गई है। आगे की जांच में सामने आया कि आईजीआई एयरपोर्ट स्थित एयर इंडिया के टिकट बुकिंग काउंटर पर तैनात इग्जेक्युटिव मंदीप कुमार मिश्रा ने इस ठगी को अंजाम दिया। आरोपी मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है और फिलहाल महिपालपुर में रहता है।

पूछताछ में 22 साल के मंदीप ने पुलिस को बताया कि उसने स्कूल की पढ़ाई कोलकाता से की और अब बी. कॉम कर रहा है। पिछले करीब एक साल से एयर इंडिया के टिकटिंग विभाग में टर्मिनल-3 पर आउटसोर्स कंपनी की तरफ से काम करता है। आरोपी ने बताया कि जो ग्राहक टिकट बुकिंग काउंटर पर डेबिट कार्ड से टिकट बुक करवाने आते थे, उन ग्राहकों के डेबिट कार्ड पर मौजूद सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डेट, पिन नंबर आदि डिटेल वह टिकट बुक करते समय नोट कर लेता था। बाद में इसके आधार पर ऑनलाइन शॉपिंग करता था।

डिलिवरी एड्रेस देता था गलत

आरोपी पकड़े जाने से बचने के लिए वह हमेशा ऑनलाइन शॉपिंग करते समय डिलिवरी एड्रेस गलत देता था। डिलिवरी बॉय पता गलत मिलने पर मंदीप के मोबाइल पर कॉल करता। तब मंदीप उससे कहीं भी रास्ते में मिलकर उससे सामान ले लेता था। आरोपी ने बताया कि संजय कुमार रजक के डेबिट कार्ड की भी डिटेल उसने टिकट बुक करते समय नोट की थी। आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार इस तरह की ठगी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ डीएलएफ फेज-2 थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

गुड़गांव पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने आरोपी को पकड़ बेहतर काम किया है। ठगी के इस केस में सामने आया है कि एयर इंडिया की टिकटिंग सर्विस के सिस्टम में कुछ कमियां हैं। इन्हें ठीक करने को लेकर एयर इंडिया को पत्र लिखा जा रहा है।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर