Please enable javascript.डीयू प्रोफेसर के घर में आग, मेड की मौत - DU professor's house on fire, killing Made - Navbharat Times

डीयू प्रोफेसर के घर में आग, मेड की मौत

नवभारतटाइम्स.कॉम | 28 May 2015, 08:00:00 AM

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीग्रीन पार्क एक्सटेंशन में डीयू के एक प्रोफेसर की कोठी में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। घर में उस वक्त मेड थी, जिसकी जलने...

du professor39s house on fire killing made
डीयू प्रोफेसर के घर में आग, मेड की मौत

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली

ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में डीयू के एक प्रोफेसर की कोठी में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। घर में उस वक्त मेड थी, जिसकी जलने से मौत हो गई। हादसा बुधवार दोपहर में हुआ।

आग की वजह से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। हादसे की सूचना किसी ने फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर कुछ ही देर में तीन गाड़ियां पहुंचीं और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। कॉलोनी का गेट बंद होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग वाली जगह तक पहुंचने में देरी हुई। सोसायटी के गेट का ताला तोड़ा गया, उसके बाद गाड़ी अंदर जा पाई।

पुलिस ने बताया कि ग्रीन पार्क की के-10 स्थित इस कोठी में दिल्ली विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर एन. आर. बनर्जी (87) अपने परिवार के साथ सेकंड फ्लोर पर रहते हैं। उनका बेटा अभिषेक बनर्जी भी पत्नी और एक बच्चे के साथ रहते हैं। अभिषेक डीयू में इकनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं। बताया जाता है कि एन. आर. बनर्जी के पैरों में तकलीफ है। वह बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं। बुधवार दोपहर करीब एक बजे घर के एसी और टीवी में शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट हो गया। घर के कमरों में आग फैल गई। उस वक्त घर में एन. आर. बनर्जी और उनके यहां काम करने वाली ममता मौजूद थी। फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले एक शख्स का ग्राउंड फ्लोर पर ऑफिस है। आग की लपटें देख उन्होंने पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को फोन कर दिय। आग थर्ड फ्लोर पर भी फैल गई। करीब डेढ़ बजे फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जांच में पता चला कि हादसे की शिकार हुई ममता इनके यहां पिछले 10 साल से काम कर रही थी। आग की चपेट में एन. आर. बनर्जी भी आ सकते थे, लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर जिस शख्स का ऑफिस है उसने फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही उन्हें बचा लिया। हादसे के वक्त ममता बाथरूम में नहा रही थी। इसलिए उसे आग का पता चलने में देरी हो गई। माना जा रहा है कि उसकी दम घुटने से मौत हुई।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर