Please enable javascript.डीयू स्टूडेंट ने गर्लफ्रेंड के लिए चुराईं ब्रैंडेड चॉकलेट - DU student stole the branded chocolate for girlfriends - Navbharat Times

डीयू स्टूडेंट ने गर्लफ्रेंड के लिए चुराईं ब्रैंडेड चॉकलेट

नवभारतटाइम्स.कॉम | 28 May 2015, 8:00 am
Subscribe

विशाल आनंद, ग्रेटर कैलाशगर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए चॉकलेट चोरी का दिलचस्प मामला ग्रेटर कैलाश में सामने आया है। नामी शॉपिंग स्टोर में चोरी करने...

du student stole the branded chocolate for girlfriends
डीयू स्टूडेंट ने गर्लफ्रेंड के लिए चुराईं ब्रैंडेड चॉकलेट

विशाल आनंद, ग्रेटर कैलाश

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए चॉकलेट चोरी का दिलचस्प मामला ग्रेटर कैलाश में सामने आया है। नामी शॉपिंग स्टोर में चोरी करने वाले डीयू स्टूडेंट को मैनेजर ने पकड़ लिया। स्टोर मैनेजर और स्टाफ ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। ग्रेटर कैलाश थाने में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे 10 चॉकलेट जब्त की गईं।

पुलिस के मुताबिक, जीके की कैलाश कॉलोनी में यह शॉपिंग स्टोर है। स्वदेश चौधरी इस स्टोर के मैनेजर हैं। रोजाना की तरह स्टोर में ग्राहक आ-जा रहे थे। करीब 3.15 बजे हैंडसम सा दिखने वाला लड़का अंदर दाखिल हुआ। सामान खरीदने के लिए उसने बास्केट उठाई और कई सामान उठाकर देखने लगा। एक-दो सामान उसने बास्केट में भी डाल लिए, ताकि किसी को उस पर शक न हो। वह ब्रैंडेड चॉकलेट वाली रैक पर रुक गया। उसने वहां से कुछ चॉकलेट उठाईं। दो बास्केट में रख लीं। बाकी चॉकलेट उसने शर्ट और पैंट के अंदर छिपाकर रख ली। लेकिन उसकी यह चोरी सीसीटीवी कैमरे के जरिए मैनेजर ने पकड़ ली।

स्टूडेंट बिल काउंटर की तरफ आया। मैनेजर भी सीधे गेट पर पहुंच गए। आरोपी ने सामान समेत बास्केट वहीं छोड़ दिया और गेट से बाहर जाने लगा। मैनेजर ने उसे रोक लिया और कपड़े के अंदर छिपाए सामान को निकालने के लिए कहा। स्टूडेंट सहम गया और शराफत के साथ उसने जेब से दो चॉकलेट निकाली और काउंटर पर रख दीं। मगर मैनेजर का शक बरकरार था। बहसबाजी के बीच उसने पांच और चॉकलेट निकाल दीं और कहा कि अब और कुछ नहीं है, लिहाजा जाने दो। लेकिन मैनेजर उसे केबिन में लेकर गया। वहां जब तलाशी ली गई, तो तीन चॉकलेट और निकल आईं। इस पर स्टोर मैनेजमेंट ने पीसीआर को कॉल कर दी।

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह आजाद मार्केट, करोल बाग का रहने वाला है और डीयू से ग्रैजुएशन कर रहा है। ग्रेटर कैलाश थाने में उसके खिलाफ चॉकलेट चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। एक चॉकलेट की कीमत 150 रुपये थी। उसने बताया कि उसने ये चॉकलेट अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए चुराई थीं। पुलिस ने 10 चॉकलेट को भी जब्त कर लिया है।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें