Please enable javascript.कुख्यात गैंग लीडर छोटू अरेस्ट - Shorty notorious gang leader arrested - Navbharat Times

कुख्यात गैंग लीडर छोटू अरेस्ट

नवभारतटाइम्स.कॉम | 3 May 2015, 8:00 am

नगर संवाददाता, नई दिल्लीगैंगवार में शामिल कुख्यात आरोपी अजय कुमार उर्फ छोटू को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। 40 साल का अजय...

shorty notorious gang leader arrested
कुख्यात गैंग लीडर छोटू अरेस्ट

नगर संवाददाता, नई दिल्ली

गैंगवार में शामिल कुख्यात आरोपी अजय कुमार उर्फ छोटू को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। 40 साल का अजय तीन साल पहले जेल से छूटा था। दिल्ली हाई कोर्ट ने अजय को हत्या के एक मामले में 2012 में बरी कर दिया था। पुलिस ने बताया है कि अजय हत्या और हत्या की कोशिश के तीन मामलों में वॉन्टेड था। वह सट्टा, ड्रग तस्करी और जबरन वसूली करने वाले एक गिरोह का सरगना है।

जॉइंट सीपी (क्राइम) रविंद्र यादव ने बताया कि अजय बिल्डरों से एक्सटॉर्शन मनी मांगता था। इलाके में वर्चस्व हासिल करने के लिए वह गैंगवार में शामिल हो गया। पिछले साल 20 नवंबर को अजय और उसके साथियों ने एक मोटरसाइकल चला रहे शख्स पर गोली चलाई थी। इस मामले में नेब सराय थाने में हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद नेब सराय थाना इलाके में 22 नवंबर 2014 को दो गैंग में अवैध रूप से सट्टा चलाने और ड्रग तस्करी को कंट्रोल करने के मकसद से शूटआउट हुआ था। इसमें दूसरे गैंग के कुछ लोग घायल हुए थे और एक की मौत हो गई थी। इस शूटआउट में भी अजय शामिल था। नेब सराय थाने में शूटआउट की घटना के बाद हत्या, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई। अजय ने 5 अप्रैल को अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे गैंग के अंकू और सुमित का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। इसमें संगम विहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

जॉइंट सीपी ने कहा कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि अजय उर्फ छोटू नेहरू प्लेस के सत्यम कॉम्पलेक्स में आने वाला है। डीसीपी भीष्म सिंह, एसीपी के.पी.एस मल्होत्रा, इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह और एसआई कुलदीप की टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर