Please enable javascript.तिहाड़ में 4 माह में 72 मोबाइल बरामद - 4 months in Tihar recovered 72 mobile - Navbharat Times

तिहाड़ में 4 माह में 72 मोबाइल बरामद

नवभारतटाइम्स.कॉम | 3 May 2015, 8:00 am
Subscribe

मनीष अग्रवाल, नई दिल्लीतिहाड़ जेल के कैदियों द्वारा बाहर की दुनिया से मोबाइल फोन पर बात करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जेल प्रशासन ने...

4 months in tihar recovered 72 mobile
तिहाड़ में 4 माह में 72 मोबाइल बरामद

मनीष अग्रवाल, नई दिल्ली

तिहाड़ जेल के कैदियों द्वारा बाहर की दुनिया से मोबाइल फोन पर बात करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जेल प्रशासन ने दो महीने में 48 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस आरोप में शनिवार को 7 वॉर्डर, हेड वॉर्डर और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया।

तिहाड़ जेल के एक आला अफसर ने बताया कि मार्च और अप्रैल में 48 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जबकि इस साल 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक 72 मोबाइल फोन पकड़े जा चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन की बरामदगी तिहाड़ में इससे पहले कभी नहीं हुई। इससे पहले 2014 में 40 और 2013 में 38 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। इससे पता लगता है कि जेल में बड़े पैमाने पर दबंग और खतरनाक कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें जेल के कुछ स्टाफ की मिलीभगत भी सामने आ रही है।

अधिकारी ने बताया कि जेल में रवींद्र नाम के कैदी की हत्या और एक वॉर्डर पर हमले के बाद जेल में मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए बड़ा अभियान चलाया गया। इसका रिजल्ट यह हुआ कि दो महीने में ही 48 फोन बरामद कर लिए गए। अधिकतर फोन कैदियों के पास से बरामद न होकर जेल की छतों, टायलेट, बैरक, वॉर्ड और पार्क आदि में छिपाकर रखे गए थे। सबसे अधिक फोन जेल नंबर-8 में जब्त किए गए हैं। इस वजह से इसी जेल के 7 वॉर्डर, हेड वॉर्डर और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड किया गया। इन्हें 2 मई को तिहाड़ जेल हेडक्वार्टर में मीटिंग करके निलंबित किया गया। इस जेल के जेलर यानी जेल सुपरिटेंडेंट को भी नोटिस देकर इसका कारण पूछा गया है।

जेल प्रशासन का कहना है कि असल में इस बात की जिम्मेदारी पहले ही फिक्स कर दी गई थी कि जिस भी वॉर्ड, बैरक या सेल में मोबाइल फोन बरामद किया जाएगा, यह जिम्मेदारी उस वॉर्ड के जेल स्टाफ की होगी। बरामदगी होने पर उस जेल के वॉर्डर, हेड वॉर्डर और अन्य जेल अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। जल्द ही और जेल स्टाफ के खिलाफ भी एक्शन होने वाला है।

जेल अधिकारियों का कहना है कि जेल में बड़े स्तर पर कैदियों को एक वॉर्ड से दूसरे वॉर्ड में शिफ्टिंग का काम भी किया जा रहा है। कुछ कैदियों से ड्रग्स, ब्लेड, चाकूनुमा हथियार और तार आदि भी बरामद किए गए हैं।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें