Please enable javascript.क्राइमदादीघटनापोती,दुर्घटना में दादी-पोती की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार - Grandmother-granddaughter killed in accident, driver arrested - Navbharat Times

दुर्घटना में दादी-पोती की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

नवभारत टाइम्स | 30 Mar 2015, 12:32:16 AM

तीन साल की बच्ची और उसकी दादी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने वेस्ट दिल्ली इलाके में रौंद दिया। दोनों की मौके पर...

grandmother granddaughter killed in accident driver arrested
दुर्घटना में दादी-पोती की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

नई दिल्ली

तीन साल की बच्ची और उसकी दादी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने वेस्ट दिल्ली इलाके में रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची के पिता को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। आरोपी ड्राइवर को कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद एक कार सवार ने दबोचा। वेस्ट दिल्ली पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित मादीपुर के रहने वाले हैं। तीनों होंडा एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे, लेकिन पश्चिम विहार के पास यह हादसा हो गया।

चश्मदीद बलविंदर सिंह के मुताबिक वह अपनी स्विफ्ट कार में ट्रक के ठीक पीछे-पीछे चल रहे थे। आरोपी ड्राइवर गोपाल सिंह गलत तरीके से ट्रक चला रहा था। अचानक गोपाल सिंह ने आगे जा रही एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस पर सवार तीनों लोग नीचे गिर गए। तीन साल की दिशु और उसकी दादी रूपवती का सिर पिछले टायर के नीचे आ गया। तीनों को बालाजी एक्शन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्ची और पोती को मृत करार दे दिया।

हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से भागने लगा। मगर हरि नगर के रहने वाले बलविंदर ने कुछ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोपाल को हिरासत में ले लिया और मौका-ए-वारदात से बच्ची के पिता रवि का हेलमेट भी बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक रवि का हेलमेट भी टूट गया है और वह ट्रक की चपेट में आने से किसी तरह बच गए। उनकी मां रूपवती ने भी हेलमेट लगा रखा था। पुलिस ने बताया है कि हादसे के वक्त गोपाल ने शराब नहीं पी रखी थी।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर