Please enable javascript.कहा गईं डॉली... - Dolly was said ... - Navbharat Times

कहा गईं डॉली...

नवभारतटाइम्स.कॉम | 29 Mar 2015, 08:00:00 AM

पंकज त्यागी, मालवीय नगररीयल एस्टेट के बिजनेसमैन की पत्नी रहस्यमयी हालात में लापता हो गईं। उनके अपहरण का केस दर्ज किया गया है। घर के आसपास लगे किसी...

dolly was said
कहा गईं डॉली...

पंकज त्यागी, मालवीय नगर

रीयल एस्टेट के बिजनेसमैन की पत्नी रहस्यमयी हालात में लापता हो गईं। उनके अपहरण का केस दर्ज किया गया है। घर के आसपास लगे किसी कैमरे में महिला जाते हुए नजर नहीं आ रही हैं। पुलिस को आशंका है कि महिला उस वक्त से पहले घर से निकली थीं या निकाली गई थीं।

यह घटना शनिवार सुबह साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में हुई। प्रॉपर्टी का बिजनेस करने वाले कपिल कपूर यहां एन ब्लॉक में पहले फ्लोर पर अपनी पत्नी डॉली और आठ साल के बेटे वंश के साथ रहते हैं। रोज की तरह कपिल सुबह मालवीय नगर के एक जिम में गए हुए थे। पुलिस को बताया गया है कि डॉली और वंश घर पर थे। सुबह 10:15 xe; पुलिस को खबर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस को बताया गया कि घटना के दौरान वंश बाथरूम में था। पुलिस को यह भी बताया गया कि डॉली ने उसे गेट पर पर्ची लेकर आए कुछ लोगों के बारे में बताया और गेट खोला। वंश बाहर आया तो डॉली लापता थी। उसने अपने पिता को फोन किया। कपिल कपूर ने घर आकर पुलिस को खबर दी।

पुलिस को देर रात तक वंश नहीं मिला। पुलिस को बताया गया कि कपिल ने उसे अपने दोस्त के घर भेज दिया है। पुलिस डॉली के लापता होने के दौरान घटनाक्रम के बारे में वंश से पूछताछ करना चाहती है। दूसरी खास बात यह थी कि कपिल के घर के ग्राउंड फ्लोर पर उनके बड़े भाई का परिवार रहता है। उन्होंने न किसी को आते देखा और न डॉली को जाते देखा। नौकर चंदन उस दौरान बाहर गाड़ियां साफ कर रहा था। उसने डॉली या किसी को आते-जाते नहीं देखा। कपिल के घर के सामने वाले मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उसमें भी डॉली और कोई अन्य लोग उस वक्त नजर नहीं आ रहे हैं। इस वजह से यह केस रहस्यमयी बन गया है। अडिशनल डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, मालवीय नगर थाने में आईपीसी की धारा 365 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले में सबसे पहले वंश से बातचीत करने की कोशिश कर रही है। पुलिस इस मामले को रहस्यमयी मान रही है।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर