Please enable javascript.डेढ़ करोड़ की लूट की वारदात सॉल्व, दो अरेस्ट - Visual spate of robberies and a half million, two arrested - Navbharat Times

डेढ़ करोड़ की लूट की वारदात सॉल्व, दो अरेस्ट

नवभारत टाइम्स | 18 Dec 2014, 08:00:00 AM

लाहौरी गेट इलाके में ड्राईफ्रूट बिजनेसमैन के ऑफिस पर धावा बोलकर डेढ़ करोड़ की लूट में शामिल दो बदमाशों को अरेस्ट किया गया है।...

visual spate of robberies and a half million two arrested
डेढ़ करोड़ की लूट की वारदात सॉल्व, दो अरेस्ट

राजेश सरोहा, नई दिल्ली

लाहौरी गेट इलाके में ड्राईफ्रूट बिजनेसमैन के ऑफिस पर धावा बोलकर डेढ़ करोड़ की लूट में शामिल दो बदमाशों को अरेस्ट किया गया है। आरोपियों की पहचान विनोद और रूप सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई। दोनों बदमाश नंद नगरी इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से 30 लाख रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है। पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार नार्दर्न रेंज के एसीपी राममेहर और इंस्पेक्टर विवेक त्यागी और बलजीत सिंह की टीम को तफ्तीश में पता चला कि डेढ़ करोड़ की लूट में सोनू नामक युवक का हाथ है। वह लाजपत राय मार्केट में ही काम करता था। पुलिस ने जब उसकी तलाश में उसके घर पर दबिश दी तो वह घर से फरार मिला। पुलिस ने उसके भाई विनोद को अरेस्ट कर जब उसके घर की तलाशी ली तो वहां से 19 लाख रुपये मिल गए। वह इस रकम के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। पूछताछ में पता चला कि यह रकम लूटी गई रकम का हिस्सा है। इसके बाद पुलिसने नंद नगरी से ही रूप सिंह उर्फ विक्की नामक शख्स को अरेस्ट किया। पुलिस ने उसके घर से भी 12 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की।

पूछताछ में पता चला कि इस लूट का मास्टरमाइंड मनीष है। वह भी नंद नगरी में रहता है। इस वारदात उसके साथ सुभाष नामक शख्स भी शामिल था। उसी ने सोनू से इस लूट की रेकी कराई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनू की रेकी के हिसाब से 9 दिसंबर को ड्राइफ्रूट कारोबारी गोविंद के ऑफिस में मोटी रकम मौजूद थी। शाम के वक्त सभी बदमाश स्कूटी और बाइक पर सवार होकर पहली मंजिल पर बने कारोबारी के ऑफिस पहुंच गए। उस समय ऑफिस के अंदर 5-6 लोग मौजूद थे। नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर सभी को काबू में में करने के बाद उनके मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद उनके हाथ-पांव बांध दिए थे। बदमाश कई थैलों में भरी नकदी लूटकर स्कूटी और बाइक पर सवार होकर वापस नंदनगरी पहुंच गए थे। सूत्रों का कहना है कि अभी तक लूटी गई रकम का बंटवारा नहीं हुआ था। मनीष ने वारदात में शामिल अपने सभी साथियों को लूटी गई रकम में से 20-20 लाख रुपये दिए थे। बाकी रकम उसने यह कहते हुए अपेन पास रख ली थी कि जब मामला शांत हो जाएगा तब इस रकम का बंटवारा कर लेंगे।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर