Please enable javascript.6 किलो गोल्ड स्मगलिंग में 4 पकड़े गए - 4 to 6 kg Caught Smuggling Gold - Navbharat Times

6 किलो गोल्ड स्मगलिंग में 4 पकड़े गए

नवभारतटाइम्स.कॉम | 22 Nov 2014, 8:00 am
Subscribe

प्रस, नई दिल्लीदिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की सर्विलांस एंड इंटेलिजेंस टीम ने 4 लोगों को सोने की स्मगलिंग करते रंगे हाथों पकड़ा। इन...

4 to 6 kg caught smuggling gold
6 किलो गोल्ड स्मगलिंग में 4 पकड़े गए

प्रस, नई दिल्ली

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की सर्विलांस एंड इंटेलिजेंस टीम ने 4 लोगों को सोने की स्मगलिंग करते रंगे हाथों पकड़ा। इन लोगों के पास से करीब 6 किलो सोना बरामद किया गया। अरब देशों से लाया गया यह सोना बिस्कुट और बार की शक्ल में था। पकड़े गए लोगों को आगे की तहकीकात के लिए कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया।

सीआईएसएफ प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह के मुताबिक, दोनों मामले गुरुवार की सुबह और शाम के हैं। पहले मामले में केरल के कोझिकोड के रहने वाले कुदाथाम्कांदी नासर के साथ एयरपोर्ट के ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ में तैनात केरल के ही कुन्नूर जिले के रहने वाले निबिन नामक शख्स को पकड़ा गया। इनके पास से करीब 3 किलो सोने के बिस्कुट बरामद हुए। यह सोना दुबई से लाया गया था। दूसरे मामले में शाम को सीआईएसएफ की टीम ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले नासिर हुसैन और एविएशन स्टाफ में तैनात दिल्ली के रंगपुरी इलाके के रहने वाले मोहम्मद गुलशेर को पकड़ा। इनके पास से करीब 3 किलो सोने की 26 गोल्ड बार बरामद हुई, जो रियाद से जूते में छुपाकर लाई गई थी।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें