Please enable javascript.रैश ड्राइविंग और मारपीट में 4 कार सवार अरेस्ट - 4 rash driving and car riders in assault arrest - Navbharat Times

रैश ड्राइविंग और मारपीट में 4 कार सवार अरेस्ट

नवभारत टाइम्स | 23 Oct 2014, 2:27 am

तुगलक रोड पुलिस ने इंडिका कार सवार 4 युवकों को खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के आरोप में अरेस्ट...

4 rash driving and car riders in assault arrest
रैश ड्राइविंग और मारपीट में 4 कार सवार अरेस्ट

नई दिल्ली
नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट की तुगलक रोड पुलिस ने इंडिका कार सवार चार युवकों को खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के आरोप में अरेस्ट किया है। आरोपियों के नाम पुनीत, दीपक शर्मा और पंकज शर्मा हैं। तीनों युवक शाहदरा इलाके में रहते हैं। कार चला रहा युवक प्रभात नांगलाई का रहने वाला है। पुलिस ने उनके ऊपर खतरनाक ड्राइविंग और सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी में बाधा डालने सहित अन्य धाराएं लगाई हैं। पुलिस ने डीटीसी बस ड्राइवर के बयान पर यह मुकदमा दर्ज किया है।

नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी एसबीएस त्यागी ने बताया कि यूपी नंबर की इंडिका कार में सवार तीन युवक गुड़गांव स्थित प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। बुधवार शाम तीनों कार में सवार होकर गुड़गांव जा रहे थे। साइड न देने पर कार सुवार युवकों की रूट नंबर-181 पर चलने वाली डीटीसी के ड्राइवर से झड़प हो गई। डीटीसी बस के ड्राइवर रामकुमार ने बस रोककर जब कार सवार युवकों को समझाने की कोशिश की तो युवकों ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसी बस में दिल्ली पुलिस के दो सिपाही भी सफर कर रहे थे। दोनों सिपाहियों ने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उनके साथ भी बदसलूकी की। इसके बाद लोकल पुलिस को बुलाकर युवकों को उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बस के ड्राइवर के बयान पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर