Please enable javascript.तिब्बती स्ट्रैटिजी हिट - Tibetan strategy hit - Navbharat Times

तिब्बती स्ट्रैटिजी हिट

नवभारतटाइम्स.कॉम | 19 Sep 2014, 8:00 am
Subscribe

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीदिल्ली पुलिस की टाइट सिक्युरिटी को तोड़ते हुए तिब्बती प्रदर्शनकारी गुरुवार को हैदराबाद हाउस तक पहुंच गए। खास बात यह है कि...

tibetan strategy hit
तिब्बती स्ट्रैटिजी हिट
वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीदिल्ली पुलिस की टाइट सिक्युरिटी को तोड़ते हुए तिब्बती प्रदर्शनकारी गुरुवार को हैदराबाद हाउस तक पहुंच गए। खास बात यह है कि प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर महिलाएं थीं। प्रदर्शनकारियों ने यहां पहुंचकर चाइनीज प्रेजिडेंट शी चिन पिंग के खिलाफ जमकर नारे लगाए। प्रदर्शनकारी तिब्बत को आजाद करने की मांग कर रहे थे। हैदराबाद हाउस के बाहर इतनी संख्या में महिला प्रदर्शनकारियों को देखकर दिल्ली पुलिस के हाथ-पांव फूल गए क्योंकि उस वक्त तक यहां महिला पुलिस कर्मियों की संख्या ना के बराबर थी। आनन-फानन में महिला पुलिस की एक टुकड़ी मंगाई गई, तब जाकर महिला प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया। तिब्बती महिलाओं को काबू में करके पुलिस की बस में बैठाने में महिला पुलिस के भी पसीने छूट गए। मॉनेस्ट्री मार्केट बंद, पुलिस तैनात चाइनीज प्रेजिडेंट के अहमदाबाद से दिल्ली पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षों के पुख्ता इंतजाम किए थे। दिल्ली पुलिस को पता था कि तिब्बती नागरिक चाइनीज प्रेजिडेंट के खिलाफ अपना प्रोटेस्ट करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। एहतियात के तौर पर पुलिस ने मजनूं का टीला स्थित तिब्बती मार्केट के अलावा आईएसबीटी के पास मॉनेस्ट्री मार्केट को पहले ही बंद करा दिया था। इन दोनों जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। यहां आम दिनों में खरीदारों की भारी भीड़ होती है। तिब्बती नागरिकों की सबसे बड़ी आबादी इन्हीं दोनों जगहों पर रहती है। इन दोनों जगहों को ही तिब्बतियों का गढ़ माना जाता है। लिहाजा पुलिस इन दोनों जगहों पर खासतौर पर निगरानी कर रही थी ताकि तिब्बती यहां से बाहर निकलकर राजघाट के अलावा हैदराबाद हाउस और होटल ताज पैलेस तक न पहुंच सके। दिल्ली पुलिस की नाकाबंदी फेल मगर दिल्ली पुलिस की तिब्बतियों के इलाकों की नाकाबंदी करने की कोई रणनीति काम नहीं आई। साफ है कि तिब्बती प्रदर्शनकारियों की रणनीति दिल्ली पुलिस पर भारी पड़ी। तिब्बती प्रदर्शनकारी अलग-अलग टुकड़ियों में न केवल हैदराबाद हाउस तक पहुंचे बल्कि उन्होंने धौला कुआं में मेट्रो के पिलर पर चढ़कर तिब्बत को फ्री करने से जुड़े बैनर तक लगा दिए। तिब्बती लड़कों ने दिल्ली पुलिस को चकमा देने के लिए न केवल मेट्रो कर्मचारियों की ड्रेस पहनी हुई थी बल्कि उन्होंने मेट्रो वाला हेलमेट भी पहना हुआ था। बैनर्स पर चाइनीज प्रेजिडेंट से तिब्बत को फ्री करने की अपील की गई थी। 35 महिलाएं हिरासत मेंदिल्ली पुलिस ने हैदराबाद हाउस के पास से 35 तिब्बती महिला प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। वहीं, सेंट मार्टिन रोड से 8 तिब्बती युवकों को डिटेन किया गया। देर शाम डीसीपी एसबीएस त्यागी ने बताया कि सभी प्रदर्शनकारियों को अभी थाने में बैठाकर रखा गया है।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें