Please enable javascript.बेटी का मर्डर कर महिला पर हमले में 5 गिरफ्तार - 5 arrested in daughter's murder attack on woman - Navbharat Times

बेटी का मर्डर कर महिला पर हमले में 5 गिरफ्तार

नवभारतटाइम्स.कॉम | 26 Jul 2014, 08:00:00 AM

विशेष संवाददाता, नरेला मां-बेटी पर हमला कर लड़की का मर्डर करने की वारदात में पांच मुलजिम गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने दो रात में...

5 arrested in daughter39s murder attack on woman
बेटी का मर्डर कर महिला पर हमले में 5 गिरफ्तार
विशेष संवाददाता, नरेला मां-बेटी पर हमला कर लड़की का मर्डर करने की वारदात में पांच मुलजिम गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने दो रात में चार घरों में धावा बोलकर सो रहे लोगों के सिर और चेहरे पर ईंट-पत्थर मार कर लूटपाट की थी। डीसीपी आउटर विक्रमजीत सिंह ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर के.पी. मलिक की टीम ने इलाके में हो रही संगीन वारदातों में पांच मुलजिमों को गिरफ्तार किया। इनके नाम हैं मोहब्बत कलंदर, अनीस, माडू हसन, सगर अली और रहीम। इनका एक साथी भाग गया। यह गिरोह कानपुर का रहने वाला है, लेकिन इन दिनों नरेला में बवाना रोड पर प्रेम नगर में सरकारी जमीन पर झुग्गियां डाल कर रह रहा था। इससे पहले यह लोग दो महीने तक पंजाब में रहे थे। वहां इनकी वारदातों में मोहब्बत की मां और बहन की गिरफ्तारी के बाद यह गैंग दिल्ली भाग आया था। अब यह मंगलवार को दिल्ली से जाने वाले थे। यह लोग दिन में जादू दिखा कर अपना टारगेट तय करते हैं और अंधेरी रातों में कच्छा-बनियान पहन कर वारदातें करते हैं। इन्होंने पुलिस को बताया कि कच्छा-बनियान में इन्हें पकड़े जाने का खतरा कम रहता है और भागने में यह ड्रेस आसान रहती है। यह गिरोह घर में घुस कर सो रहे सदस्यों के सिर और चेहरे पर ईंट-पत्थर या डंडे से जोरदार वार करने के बाद वारदातें करते हैं। 19 जुलाई की रात नरेला के सफियाबाद रोड पर गौतम कॉलोनी में सोनिया (22) अपनी मां के साथ कमरे में सोई हुई थी। उसका भाई संदीप और पिता राम मेहर घर से कुछ दूर सोए थे। रात में बदमाश घर में घुस गए। उन्होंने सोनिया के सिर में ईंट मार कर गलत काम की कोशिश की। सोनिया की मौत हो गई। उसकी मां पर भी ईंट से हमला किया गया। सुबह संदीप ने अपनी मां-बहन को खून में लथपथ देखकर पुलिस को खबर दी।उसी रात होलंबी कलां के बाल्मीकि मुहल्ले में बन रहे मकान में चौकीदार के सिर में इन्होंने डंडे मार कर उसे बांध दिया। उसकी जेब से 30 रुपये निकाल कर और टॉर्च लेकर कमरा बाहर से बंद हर यह लोग चले गए। सुबह जॉगिंग कर रहे लोगों ने चौकीदार की चीखें सुनकर उसे बाहर निकाला। डीसीपी ने बताया कि उसी रात यह गिरोह जीत फार्म हाउस में घुस गया। वहां माली की पत्नी अपने बच्चों के साथ सो रही थी। आधी रात यह गिरोह दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गया। इन्होंने पति-पत्नी को बांध कर घर में रखे 1800 रुपये और महिला की जूलरी लूट ली। अगली रात यह गिरोह सिंघोला गांव में कृष्ण कुंज फार्म हाउस में घुस गए। वहां रहने वाली माली की पत्नी की आंख खुली तो उसने देखा कि चार लोग कच्छा-बनियान पहने डंडे लिए उसकी चारपाई के चारों ओर खड़े हैं। महिला ने अपने देवर को आवाज लगाई तो उसने देखा कि देवर नीचे बेहोश पड़ा था और उसके चेहरे और सिर से खून बह रहा था। उन्होंने महिला की जूलरी उतरवाई और मोबाइल फोन, 25 हजार रुपये व साइकल उठा कर ले गए। बाहर से गेट भी बंद कर गए। महिला ने सुबह राहगीरों से गेट खुलवाया।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर