Please enable javascript.बैनई रिक्शा,ई रिक्शा पर बैन का विरोध, रजिस्टर्ड करने की मांग - Protest against ban of e-ricksahw - Navbharat Times

ई रिक्शा पर बैन का विरोध, रजिस्टर्ड करने की मांग

नवभारत टाइम्स | 22 Apr 2014, 6:52 am
Subscribe

ई-रिक्शों को चलाने के लिए सरकार से एक ठोस पॉलिसी बनाने और सभी ई-रिक्शों का रजिस्ट्रेशन करके...

protest against ban of e ricksahw
ई रिक्शा पर बैन का विरोध, रजिस्टर्ड करने की मांग
प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
ई-रिक्शों को चलाने के लिए सरकार से एक ठोस पॉलिसी बनाने और सभी ई-रिक्शों का रजिस्ट्रेशन करके उनके नियमित रूप से परिचालन का रास्ता क्लियर करने की मांग भी उठने लगी है।

सोमवार को यमुनापार के मंडोली चुंगी इलाके में बैट्री रिक्शा संघ के बैनर तले एक बैठक बुलाई गई, जिसमें ई-रिक्शों पर बैन लगाने की दिल्ली सरकार की प्लानिंग का विरोध करते हुए रिक्शों को नियमित करने की मांग की गई। संघ के यमुनापार के संयोजक मनोज राय और दिल्ली प्रदेश संयोजक चौधरी ईश्वर पाल सिंह तेवतिया और सह संयोजक बलदेव राज मनचंदा ने संयुक्त रूप से इस बैठक की अध्यक्षता की।

बैट्री रिक्शा संघ के राष्ट्रीय संयोजक जयभगवान गोयल ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स के समय खुद मुख्यमंत्री ने शहर को एयर और नॉइज पॉल्यूशन से बचाने के लिए ई रिक्शों को प्रमोट किया था और दिल्ली में इनकी एंट्री का रास्ता खोला था। अब जबकि लाखों परिवारों की रोजी रोटी इससे चल रही है, ऐसे में सरकार के फैसले से उन सभी लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें