Please enable javascript.नाबालिग के साथ युवक फरार, केस को दबाने का आरोप - The young man escaped with minor case of pressing charges - Navbharat Times

नाबालिग के साथ युवक फरार, केस को दबाने का आरोप

नवभारत टाइम्स | 22 Apr 2014, 4:18 am
Subscribe

साउथ डिस्ट्रिक्ट के आरके पुरम इलाके से एक युवक नाबालिग लड़की के साथ फरार हो गया। लड़की के पिता ने उसी दिन आरके...

the young man escaped with minor case of pressing charges
नाबालिग के साथ युवक फरार, केस को दबाने का आरोप
नगर संवाददाता, नई दिल्ली
साउथ डिस्ट्रिक्ट के आरके पुरम इलाके से एक युवक नाबालिग लड़की के साथ फरार हो गया। लड़की के पिता ने उसी दिन आरके पुरम थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन 2 महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बावजूद नाबालिग का कोई सुराग नहीं मिल सका है। नाबालिग के पिता थाने से लेकर एलजी तक न्याय की गुहार लगा रहे हैं। आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले को दबाना चाहती है।

नाबालिग के पिता आरके पुरम इलाके के एक स्कूल में ड्राइवर हैं। उनके मुताबिक उनकी 14 साल की बेटी 9वीं क्लास की स्टूडेंट है और आरके पुरम के एक स्कूल में पढ़ती है। 13 फरवरी की सुबह वह घर से आठ बजे स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन दोपहर तक नहीं लौटी। काफी देर तलाश करने के बाद वह थाने पहुंचे और शाम आठ बजे मुकदमा दर्ज हुआ। लेकिन इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

उनका आरोप है कि उनकी बेटी को आरके पुरम इलाके का एक युवक बहलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस को यह जानकारी देने के बावजूद लड़की की बरामदगी नहीं हुई है। उनका कहना है कि उन्होंने लड़के के घर कई बार जाकर बेटी को वापस करने की मिन्नतें कीं लेकिन वे बार-बार धमकी देते हैं।

उनका दावा है कि कई बार युवक के परिवारवाले लड़की वापस करने का वादा भी कर चुके हैं लेकिन हर बार मुकर जाते हैं। उन्होंने यह जानकारी भी आरके पुरम थाने के एसएचओ से साझा की और पुलिस कमिश्नर से लेकर एलजी तक कई चिट्ठियां लिखी हैं। उनका आरोप है कि आरके पुरम थाने की पुलिस कोई ना कोई बहाना बनाकर उन्हें टाल रही है।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें