Please enable javascript.'केजरीवाल नहीं आए कोर्ट तो होगा एक्शन' - 'Kejriwal court would have no action' - Navbharat Times

'केजरीवाल नहीं आए कोर्ट तो होगा एक्शन'

नवभारतटाइम्स.कॉम | 20 Apr 2014, 08:00:00 AM

वरिष्ठ संवाददाता, पटियाला हाउसअदालत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य तीन नेताओं को चेतावनी दी है। अदालत ने केंद्रीय मंत्री कपिल...

39kejriwal court would have no action39
'केजरीवाल नहीं आए कोर्ट तो होगा एक्शन'
वरिष्ठ संवाददाता, पटियाला हाउसअदालत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य तीन नेताओं को चेतावनी दी है। अदालत ने केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे अमित की मानहानि से संबंधित शिकायत पर सुनवाई करते हुए कहा कि यदि ये नेता 24 मई को अदालत के सामने पेश नहीं हुए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शर्मा ने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी की ओर से पेश वकील राहुल मेहरा को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करें कि चारों अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश हों। अदालत ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो इन चारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 24 मई की तारीख तय कर दी। आप नेताओं को चेतावनी देने के साथ अदालत ने सिसोदिया, भूषण और शाजिया इल्मी की शनिवार को सुनवाई के दौरान निजी तौर पर पेश होने से छूट दिए जाने की अर्जी मंजूर कर ली और तीनों आप नेताओं को हर्जाने के तौर पर 2,500 रुपये जमा कराने का निर्देश दिया। अदालत ने केजरीवाल की पेशी से छूट दिए जाने की अर्जी तो मंजूर कर ली। अदालत ने यह कहते हुए केजरीवाल पर कॉस्ट नहीं लगाई कि वह खुद लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार को मामले में सुनवाई के दौरान चारों आरोपियों ने इस आधार पर पेशी से छूट दिए जाने की मांग की थी कि वे लोकसभा के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इससे पहले 15 मार्च को अदालत ने केजरीवाल और सिसोदिया के अदालत के सामने पेश न होने पर दोनों को हर्जाने के तौर पर 2,500 ये जमा कराने का निर्देश दिया था। उस दिन प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी अदालत के सामने पेश हुए थे। अदालत ने दोनों आरोपियों को बरी करते हुए यह अंडरटेकिंग देने का निर्देश दिया था कि वे मामले में हर सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होंगे।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर